6000mAh की धाँसू बैटरी के साथ जनवरी 2022 में Samsung लॉन्च करेगा यह नया स्मार्टफोन - SHURUVAAT

Latest

BANNER 728X90

Thursday 16 December 2021

6000mAh की धाँसू बैटरी के साथ जनवरी 2022 में Samsung लॉन्च करेगा यह नया स्मार्टफोन

सैमसंग कथित तौर पर अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी (Samsung Galaxy M33 5G) पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च हुए Galaxy M32 5G का सक्सेसर बताया जा रहा है। SamMobile की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी M33 5G बैटरी का मॉडल नंबर EB-BM336ABN है, जिसे Saftey कोरिया द्वारा प्रमाणित किया गया है। Samsung के इस स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5,830mAh है, यानी इस स्मार्टफोन को 6,000mAh की बैटरी मार्केटिंग के साथ पेश किया जाएगा।

This Content Base on - hindi.gizbot.com
For Content Removal ?  💬 Bmjit07@gmail.com 




इसके अलावा SamMobile ने यह भी दावा किया है कि Galaxy M33 5G को जनवरी 2022 में एंड्रॉइड 12 आधारित वन यूआई 4.0 स्किन के साथ पेश किया जा सकता है। यह बताया गया है कि सैमसंग अगले साल लॉन्च होने वाले अधिकांश स्मार्टफोन के लिए नया एंड्रॉइड ओएस अपनाने की योजना बना रहा है।

बैटरी के मॉडल नंबर की बात करें तो यह Samsung के अपकमिंग Galaxy M33 5G (SM-M336) जैसा ही है। अगर ऐसा है तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy A33 5G से अलग होगा, जिसे 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। गैलेक्सी M33 5जी स्मार्टफोन को गैलेक्सी A33 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा था। ऐसा इसलिए है क्योंकि सैमसंग के गैलेक्सी A32 5G और गैलेक्सी M32 5जी को एक जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किया गया था।

Samsung के अपकमिंग Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसका डिजाइन और कलर Galaxy A53 और Galaxy A73 जैसा हो सकता है। हालांकि, इसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल डिस्प्ले की जगह नॉच दी जा सकती है और इसे IP67-रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि Galaxy A33 5G में 3.5mm का हेडफोन जैक भी नहीं मिलेगा।

गौरतलब हो कि Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 11 आधारित वन यूआई 3.0 पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 720 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का कैमरा, 2-मेगापिक्सल का कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।


No comments:

Post a Comment